शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार में विस्थापित होने वाले परिवारों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म हो गई है। विस्थापितों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की सुक्खू सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है, जिसके लिए जिला में हवाई और सडक़ नेटवर्क का मजबूत होना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार कर रही है, ताकि कांगड़ा जिला पर्यटन में विश्व पटल पर छा जाए। अब विस्तारीकरण में जिन लोगों की जमीनें आ रही हैं, उन्हें सबसे बड़ा डर बेघर होने का है, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को इस पर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी। सीएम ने चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो गई है।उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विस्थापितों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराएगी, ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कोई भी परिवार बेघर न हो। जनता की सुख समृद्धि ही सरकार का उद्देश्य है। इससे पहले मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से आदर्श पुलिस थाना शाहपुर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पालमपुर में हेलिकॉप्टर के लिए हैंगर के निर्माण सहित हवाई सेवा में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14