काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) एक्सपर्ट कमेटी ने निष्कर्ष निकाला है कि अगर एयरपोर्ट का निर्माण कहीं और नए सिरे से किया जाता है तो इस पर खर्च भी बहुत आएगा। कई विभागों से एनओसी लेने और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के चलते यह प्रोजेक्ट 15 से 20 साल तक खिंच जाएगा।अगर कांगड़ा एयरपोर्ट को कहीं और शिफ्ट किया गया तो यह बड़ा प्रोजेक्ट 15-20 साल तक आगे खिसक जाएगा। नया एयरपोर्ट बनाने का खर्च भी कई गुना बढ़ जाएगा। साथ ही पुरानी हवाई पट्टी भी पूरी तरह से बेकार हो जाएगी। यह निष्कर्ष गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए लोगों के बीच पहुंच कर उनकी राय जानने के लिए गठित की गई सामाजिक प्रभाव आकलन कमेटी की जून में सौंपी सर्वे रिपोर्ट में निकला है। जानकारी के अनुसार गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में ग्राम पंचायत गगल और रछियालु के पंचायत प्रधानों के अलावा प्रदेश में विभिन्न ओहदों पर तैनात विशेषज्ञों को शामिल किया गया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट को जून में प्रदेश सरकार को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान लोगों ने कई प्रकार के तर्क दिए थे, जिनमें कहा गया था कि गगल एयरपोर्ट का निर्माण लंज या बौडक्वालु में किया जा सकता है। हवाई पट्टी को गगल बाजार की तरफ लाने के बजाय ढुगियारी से धर्मशाला की तरफ करने की भी बात कही गई थी।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11