जम्मू कश्मीर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) देशभर में जमकर बादल बरस रहे है. झमाझम बारिश की वजह से कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जम्मू कश्मीर में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार (7 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन रोकना पड़ा. कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुए.जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह किसी भी तीर्थयात्री को गुफा की और जाने की अनुमति नहीं दी गई है. एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने ट्वीट किया कि टनल 3 और टनल 5 को जोड़ने वाली सड़क, जो पंथैयाल सुरंग को बाईपास करती है. वो भारी बारिश की वजह से बह गई है, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थायी रूप से बंद हो गया है. । बारिश और राजमार्ग बंद होने की वजह से तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम मार्गों पर लगातार दूसरे दिन यात्रा निलंबित है रात भर हुई बारिश की वजह से पंथयाल, मेहर और रामबन जिले के अन्य स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरे, जिसके चलते श्रीनगर.जम्मू राजमार्ग ब्लॉक हो गया है. इसके साथ ही अनंतनाग के हिलेर रेलवे स्टेशन में पानी भरने के बाद काजीगुंड से बनिहाल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9