जम्मू कश्मीर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) देशभर में जमकर बादल बरस रहे है. झमाझम बारिश की वजह से कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जम्मू कश्मीर में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार (7 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन रोकना पड़ा. कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुए.जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह किसी भी तीर्थयात्री को गुफा की और जाने की अनुमति नहीं दी गई है. एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने ट्वीट किया कि टनल 3 और टनल 5 को जोड़ने वाली सड़क, जो पंथैयाल सुरंग को बाईपास करती है. वो भारी बारिश की वजह से बह गई है, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थायी रूप से बंद हो गया है. । बारिश और राजमार्ग बंद होने की वजह से तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना होने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम मार्गों पर लगातार दूसरे दिन यात्रा निलंबित है रात भर हुई बारिश की वजह से पंथयाल, मेहर और रामबन जिले के अन्य स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरे, जिसके चलते श्रीनगर.जम्मू राजमार्ग ब्लॉक हो गया है. इसके साथ ही अनंतनाग के हिलेर रेलवे स्टेशन में पानी भरने के बाद काजीगुंड से बनिहाल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं
Breakng
- कालाअंब-यमुना नगर रोड पर बिस्किट फैक्ट्री के पास शिलाई क्षेत्र की कार ट्राले से टकराई, कार तीन की मौत
- नैनाटिक्कर मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान
- रेणुका जी को धार्मिक प्रर्यटन की दृष्टि से विकसीत करने का किया जाएगा हर सम्भव प्रयास-विनय कुमार
- उद्योग मंत्री का 4 दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- भगवान परशुराम जयंती पर डॉ बिंदल ने हिमाचल वासियों को दी शुभकामनाएं
- सिरमौर में वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट शेडयूल
Wednesday, April 30