मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) मंडी-कुल्लू एनएच आज भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाएगा। आज सुबह से लगातार बारिश होने और पहाडिय़ों चट्टाने गिरने के कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का काम प्रभावित हुआ है, जिससे इस मार्ग के आज भी यातायात के लिए बहाल होने की संभावना काफी कम है।
इसके साथ बजौरा-कटौला-मंडी मार्ग भी कई जगहों पर बंद है। इस कारण अभी भी मंडी-कुल्लू में हजारों पर्यटक व लोग फंसे हुए हैं। पर्यटकों ने होटल-ढाबों व लोगों के घरों में शरण ली है, जबकि बड़ी संख्या में पर्यटकों की रविवार की रात अपने वाहनों में भी कटी है। औट, नगवाई, बजौरा, कुल्लू के साथ ही मंडी, बल्ह, नेरचौक और सुंदरनगर में पर्यटकों को रोका गया है। यहां पर्यटकों ने बड़ी मुशिकल से रात काटी है। मंडी से कुल्लू के बीच एनएच पंडोह तक कई जगहों पर, उसके बाद थलौट में फोरलेन टनल के पास लेफ्ट लेन और दवाडा में ब्यास का पानी सडक़ पर आने से यातायात बंद है, वहीं इसके साथ ही मंडी जिला में कई अन्य मार्ग भी बंद पड़े हुए हैं। एएसपी मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण मार्ग बहाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच अब कल तक बहाल होने की उम्मीद है
कुल्लू में जरूरी सामान का संकट
रविवार सुबह मंडी कुल्लू एनएच के बंद होने के कारण कुल्लू जिला और मंडी से आगे के क्षेत्र में लोगों को जरूरी सामान की किल्लत से झूजना पड़ रहा है। सभी मालवाहक वाहन मंडी में ही रोके गए हैं। इस कारण सोमवार को भी कुल्लू व मंडी से आगे दूध, दही, बै्रड, दवाईयों, राशन, गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं जा सकी है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
- हर्षवर्धन चौहान ने मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
- बुद्ध जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं की अर्पित
Tuesday, May 13