मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जिला मंडी के औट बाजार और बंजार को जोडऩे वाला 50 वर्ष पुराना वाहन योग्य पुल रविवार को ब्यास में आई बाढ़ में बह गया। इसके साथ ही दवाड़ा में पैदल चलने वाल पुल बाढ़ में बह गया है। जिससे सराजघाटी के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। वहीं औट पुल से दिन भर पुल के ऊपर से पानी गुजरता और पुल पानी के थपेड़ों को सहन करता रहा, लेकिन दोपहर बाद और तेज आई बाढ़ 50 वर्ष पुराने लोहे के पुल को बहाकर ले गई। यही नहीं औट कस्बे के साथ ब्यास किनारे 15 से अधिक घर पानी में डूब गए हैं और लोगों को साजोसामान भी बह गया है। औट थाने में जब्त कर रखी गई गाडिय़ों से नौ ट्रक, 10 कारें दौर मोटरसाइकिल बह गई हैं। बाढ़ ने थाने की साथ जगह पर भूमि कटाव कर काफी नुकसान पहुंंचाया है। लारजी विद्युत परियोजना के अंदर पावर हाउस और टनल में बाढ़ का पानी और मलबा घुसने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।कस्बे के साथ बस स्टैंड पर ब्यास किनारे बना एचआरटीसी का बुकिंग काउंटर भी बाढ़ में बह गया है। लारजी के साथ लगती सडक़ का एक बड़ा हिस्सा भी पानी में बह गया है। यहां सडक़ का बड़ा हिस्सा जलमग्र हो गया है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11