ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) राजधानी शिमला में वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 118 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।रेड अलर्ट के बीच प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी। एक ही दिन में बारिश के कई रिकॉर्ड भी टूट गए। ऊना जिले में 30 साल बाद 24 घंटे में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में भी पांच साल बाद एक दिन में 79 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। ऊना में वर्ष 1993 में 188 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि राजधानी शिमला में वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 118 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। यह खुलासा मौसम विभाग के आंकड़ों से हुआ है। रविवार को पिछले 24 घंटै में बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश हुई। 24 घंटों के इस अंतराल में शिमला में 79.4, सुंदरनगर में 83.2, भुंतर में 101.5, कल्पा में 29.6, धर्मशाला में 126.4, ऊना में 166.2, नाहन में 131.2, पालमपुर में 94, सोलन में 107, मनाली में 131.3 और कांगड़ा में 108.2 वर्षा रिकॉर्ड हुई। मंडी में 80, बिलासपुर में 130, चंबा में 146.5, डलहाैजी में 143, जुब्बहट्टी में 103.1, कुफरी में 66.5, नारकंडा में 88 और रिकांगपिओ में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3