काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कांगड़ा जिला के शाहपुर हलके से बहने वाली गज खड्ड हर साल करोड़ों रुपए का नुकसान करती है। दो साल पहले 12 जुलाई 2021 को इस दरिया में भारी बाढ़ से राजोल व अनसुई इलाके में कई मकान व दुकानें बह गए थे। इसी बीच को कोई सुरक्षा दीवार न लगने से लोगों को फिर से बाढ़ की चिंता सता रही थी।इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने गज खड्ड में बड़ी सुरक्षा दीवार बना दी थी। अभी गज खड्ड़ में फिर से बाढ़ आ गई है। शाहपुर के लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा दीवार न लगी होती तो पूरे राजोल एरिया में बाढ़ आ जाती। खास बात यह कि बाढ़ की खबर सुनकर केवल पठानिया खुद अनसुई में उस स्थान पर पहुंच गए, जहां डंगा लगाया गया है। पठानिया ने लोगों से कहा कि वे फिक्र न करें, शाहपुर में ऐसे सारे स्थानों को सुरक्षित किया जा रहा है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13