किन्नौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला प्रशासन ने भावा वैली के कारा क्षेत्र में फंसे 18 ट्रैकरों सहित 46 लोगों को सुरक्षित बचाया है। उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने बुधवार को बताया कि जिला किन्नौर के भावा वैली के कारा क्षेत्र में लगभग 28 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व होमगार्ड के बचाव दलों को मौके पर भेजा गया।कारा में 28 लोग मवेशियों सहित फंसे हुए थे। इनमें से आठ व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, चार कक्ष स्थल फाॅर्म, तीन नाथपा निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी हैं। सभी को सुरक्षित मूलिंग गांव पहुंचाया गया है। तीन व्यक्ति कारा में मवेशियों की देखरेख के लिए रुके हैं जिन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त इंडियाहाइक्स की ट्रैकर टीम के 18 सदस्यों को भी मूलिंग से काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9