किन्नौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला प्रशासन ने भावा वैली के कारा क्षेत्र में फंसे 18 ट्रैकरों सहित 46 लोगों को सुरक्षित बचाया है। उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने बुधवार को बताया कि जिला किन्नौर के भावा वैली के कारा क्षेत्र में लगभग 28 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व होमगार्ड के बचाव दलों को मौके पर भेजा गया।कारा में 28 लोग मवेशियों सहित फंसे हुए थे। इनमें से आठ व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, चार कक्ष स्थल फाॅर्म, तीन नाथपा निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी हैं। सभी को सुरक्षित मूलिंग गांव पहुंचाया गया है। तीन व्यक्ति कारा में मवेशियों की देखरेख के लिए रुके हैं जिन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त इंडियाहाइक्स की ट्रैकर टीम के 18 सदस्यों को भी मूलिंग से काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30