ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) घालूवाल पुल को सुरक्षित रखने की तैयारियां बरसात की शुरुआती बारिशों की मार भी झेल न पाई। पुल की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर कंक्रीट की दीवार बनाई गई थी। लेकिन उफान पर आई सोमभद्रा नदी ने करोड़ों की चारदीवारी को बुरी तरह धाराशायी कर दिया। अब सवाल उठने लगे हैं कि जिले के सबसे महत्वपूर्ण पुल की नींव को सुरक्षित रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई दीवार अपनी रक्षा भी नहीं कर पाई। वहीं दीवार के धाराशायी होने के बाद पुल की नींव फिर से पानी के जद में आ गई है। हालांकि पुल के पुराने पिलरों को तेज रफ्तार पानी से आंच तक नहीं आई। जानकारी के अनुसार अवैध खनन और अन्य कारणों से घालूवाल पुल की नींव चार फीट तक बाहर आ चुकी है। पुल को सुरक्षित रखने के लिए करीब 10 माह पहले कार्य शुरू हुआ। इसके तहत नींव की चारों ओर कंक्रीट की मजबूत दीवार तैयार करने में मजदूर जुट गए। उक्त दीवार सहित पुल के अन्य मरम्मत से जुड़े कार्यों के लिए करीब 5.50 करोड़ रुपये की राशि एनएच की ओर से खर्च की गई। यह कार्य हाल ही में करीब एक माह पहले पूरा हुआ। इसके बाद सभी आश्वस्त हो गए कि पुल की नींव अब सुरक्षित है, लेकिन रविवार को उफान पर आई सोमभद्रा नदी ने कंक्रीट की दीवार को भारी नुकसान पहुंचाया। मंगलवार को जब नदी का जलस्तर कम हुआ तो दीवार का मलबा बिखरा देखकर हर कोई हैरान था। लोगों का कहना है कि जो दीवार अपनी सुरक्षा नहीं कर पाई, वह पुल को कैसे सुरक्षित रख सकती है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3