कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू जिले में पेट्रोल पंपों पर बाइक में महज दो और गाड़ियों में पांच लीटर पेट्रोल ही भरा जा रहा है।कुल्लू जिले में भारी बारिश के आई आपदा के बाद अब पेट्रोल और रसोई गैस का संकट पैदा हो गया है। चार दिन से पेट्रोल और रसोई गैस लेकर गाड़ियां कुल्लू नहीं पहुंच पाई हैं। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर ढाबों तक रसोई गैस की किल्लत हो गई है। पेट्रोल के अधिक उपयोग पर भी पाबंदी सी लग गई है। पेट्रोल पंपों पर बाइक में महज दो और गाड़ियों में पांच लीटर पेट्रोल ही भरा जा रहा है। वाहन चालक इससे अधिक पेट्रोल नहीं भरवा सकते हैं। बीते दिन कई लोगों ने मौसम साफ होते ही सबसे पहले वाहनों की टंकियां फुल करवाई थी, लेकिन बुधवार से पेट्रोल कम भरा जा रहा है। गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुल्लू-मंडी का संपर्क बड़े वाहनों के लिए अभी टूटा है। बसों और ट्रकों की आवाजाही मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच नहीं हो रही है।
इसके कारण रसोई गैस और पेट्रोल की सप्लाई के ट्रक भी जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हैं। समय पर सप्लाई न पहुंचने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ीं हैं। कहीं खाना बनाने के लिए रसोई गैस नहीं है, तो कहीं वाहनों में भरने के लिए पेट्रोल।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6