कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू जिले में पेट्रोल पंपों पर बाइक में महज दो और गाड़ियों में पांच लीटर पेट्रोल ही भरा जा रहा है।कुल्लू जिले में भारी बारिश के आई आपदा के बाद अब पेट्रोल और रसोई गैस का संकट पैदा हो गया है। चार दिन से पेट्रोल और रसोई गैस लेकर गाड़ियां कुल्लू नहीं पहुंच पाई हैं। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर ढाबों तक रसोई गैस की किल्लत हो गई है। पेट्रोल के अधिक उपयोग पर भी पाबंदी सी लग गई है। पेट्रोल पंपों पर बाइक में महज दो और गाड़ियों में पांच लीटर पेट्रोल ही भरा जा रहा है। वाहन चालक इससे अधिक पेट्रोल नहीं भरवा सकते हैं। बीते दिन कई लोगों ने मौसम साफ होते ही सबसे पहले वाहनों की टंकियां फुल करवाई थी, लेकिन बुधवार से पेट्रोल कम भरा जा रहा है। गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुल्लू-मंडी का संपर्क बड़े वाहनों के लिए अभी टूटा है। बसों और ट्रकों की आवाजाही मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच नहीं हो रही है।
इसके कारण रसोई गैस और पेट्रोल की सप्लाई के ट्रक भी जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हैं। समय पर सप्लाई न पहुंचने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ीं हैं। कहीं खाना बनाने के लिए रसोई गैस नहीं है, तो कहीं वाहनों में भरने के लिए पेट्रोल।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10