कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार हिमाचल की जनता और यहां के सरकार के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से हरसंभव आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पूरी रिपोर्ट सौपेंगे। वायुसेना को भी राहत एवं बचाव कार्यों में लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सवाल उठाना अच्छी बात नहीं है।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी पहुंच गए हैं। इस दौरान दोनों ने पंचवक्त्र मंदिर में भरी गाद का जायजा लिया।वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार हिमाचल की जनता और यहां के सरकार के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से हरसंभव आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का आश्वासन दिया है।जेपी नड्डा पीएम को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सौपेंगे पूरी रिपोर्टजेपी नड्डा कुल्लू पहुंच गए हैं। जिसके बाद उन्होंने भुंतर में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया है।जानकारी के मुताबिक नड्डा बाढ़ग्रस्त मंडी और कुल्लू जिले का दौरा करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10