लाहौल-स्पीति ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जिला लाहौल-स्पीति की स्पीति घाटी में खुलासका गांव के साथ लगते नाले में जलस्तर बढ़ जाने के कारण भारी तबाही हुई है। बता दें कि शुक्रवार शाम को नाले का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण 7 घरों को भारी नुक्सान पहुंचा है। नाले का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एडीसी राहुल जैन ने मौके का दौरा कर सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित निकालने का कार्य करवाया। इसके बाद सभी को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया। इस आपदा के कारण पूरे गांव में काफी नुक्सान हुआ है। लोगों के खेत पूरी तरह मलबे से भर चुके हैं। राहुल जैन ने बताया कि नाले का जलस्तर बढ़ने से काजा-लोसर मार्ग बाधित हुआ था लेकिन अब रास्ता बहाल कर दिया है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5