सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने प्रदेश में 15 से 18 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर बखालग के समीप विशालकाय चट्टान गिरने से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चट्टान इतनी बड़ी थी कि कि मुख्य मार्ग पर आकर रुक गई अन्यथा सड़क के दूसरी ओर बने बाकी मकान भी में जद में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही अर्की तहसीलदार रमन ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा पीड़ितों से मिले और उन्हें तुरंत राहत के तौर पर एक व्यक्ति 20,000 रुपये तथा अन्य को 6500 रुपये की राहत राशि दी गई है। तथा लोगों को एतिहात रखने को कहा । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस स्थिति में आप लोग नदी नालो से दूर रहें तथा अपना बचाव रखें।