कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) निखिल का कुछ दिन पहले मनाली में ब्यास नदी में शव बरामद हुआ था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मनाली घूमने आए थे। उनके दोनों साथी अभी भी लापता हैं। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से शिनाख्त करवाई।ब्यास नदी की बाढ़ ने ऐसे जख्म दिए हैं, जो नासूर बनकर जीवनभर दर्द देते रहेंगे। नदी का जलस्तर घटने के बाद जो तस्वीर सामने आ रही है, वह भयावह करने वाली है। गजियाबाद से आए एक युवक को मौत के बाद अपने गांव की मिट्टी भी नसीब नहीं हुई। मनाली में ब्यास में समाए 33 वर्षीय निखिल सक्सेना निवासी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का मनाली में प्रशासन ने ही अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने इसकी सहमति का पत्र प्रशासन को दिया था। दरअसल, निखिल का कुछ दिन पहले मनाली में ब्यास नदी में शव बरामद हुआ था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मनाली घूमने आए थे। उनके दोनों साथी अभी भी लापता हैं। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से शिनाख्त करवाई।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5