चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उत्तर भारत के प्रसिद्ध मणिमहेश धाम की तरफ यात्रियों के जाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बारिश के कारण मार्गों के जगह-जगह अवरुद्ध होने के चलते यह फैसला प्रशासन ने लिया है। साथ ही प्रशासन ने यात्रा के अवरुद्ध होने के बावत जगह-जगह बोर्ड भी चस्पां कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि सडक़ मार्गों के बहाल होने के उपरांत ही यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति होगी।भारी बारिश के बीच मणिमहेश डल झील की ओर निकले अस्सी से अधिक यात्री बीच राह में फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के बाद इन्हें अपने-अपने घरों की ओर भी भेज दिया था। पता चला है कि हड़सर से डल झील तक के हिस्से में जगह-जगह रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं कई स्थानों पर पुलियां भी बहने की सूचना प्रशासन के समक्ष पहुंची हैं।लिहाजा बारिश के बाद मणिमहेश तक की राह में जगह-जगह हुए नुकसान को देखते हुए उपमंडलीय प्रशासन ने यात्रियों के डल झील की ओर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मौजूदा समय में डल झील की ओर जाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि जगह-जगह पर रास्ते को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा पुलियां भी टूटी हैं। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मणिमहेश डल झील की ओर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14