कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जिला कुल्लू में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक क्षेत्र में बादल फटने की सूचना आ रही है। अब कुल्लू के काईस गांव में कोटा नाला में रात को करीब तीन बजे बादल फटा है।बादल फटने से बाढ़ आ गई और नाले के आस-पास रह रहे मकान व दुकानें बहा ले गई। सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर एचपी 34ए 9595 में सोए हुए चार व्यक्ति को बहा ले गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव की पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गाव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।दोनों घायलों को भेजा गया अस्पताल
अन्य दो व्यक्ति 53 वर्षीय खेम चंद पुत्र नानक चंद गाव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व 38 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। इस हादसे में 6गाड़ियां और 3 दोपहिया वाहन भी बहे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10