चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चाटा नाला में अस्थायी पुल बना दिया है, जिसके बाद चारागाहों में मूसलाधार बारिश के चलते फंस कर रह गए भेडपालकों की जान में जान आ गई है। दरअसल होली घाटी को धर्मशाला से जोडऩे वाले इंद्रहार जोत के साथ लगती चारागाहों पर क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब भेड़पालक अपने पशुधन के साथ हैं।बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण यहां पडऩे वाला चाटा नाला उफान पर आ गया और भेड़पालकों के आर-पार होने के चलते यहां बनाया अस्थायी पुल बह गया। इसके बाद एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने ग्राम पंचायत क्वारसी की प्रधान सुरसा देवी को निर्देश जारी कर भेड़पालकों के लिए रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए। लिहाजा लंबा पैदल सफर तय करने के बाद पंचायत की ओर से भेजा एक दल मौके पर पहुंचा और अस्थायी पुल का निर्माण करवाया। प्रधान सुरसा देवी ने बताया कि नाले के बीचोंबीच एक ग्लेशियर भी इस दौरान टूट पड़ा दिखा है, जिससे नाले का बहाव रुकने की आशंका पैदा हो गई, लेकिन किस्मत ठीक रही कि पानी का बहाव नहीं रुका और नाले पर तरंगड़ी का निर्माण कर लिया गया। अब भेड़पालक अपने डेरे तक खाद्य सामग्री पहुंचा सकेंगे।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Monday, May 12