चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चाटा नाला में अस्थायी पुल बना दिया है, जिसके बाद चारागाहों में मूसलाधार बारिश के चलते फंस कर रह गए भेडपालकों की जान में जान आ गई है। दरअसल होली घाटी को धर्मशाला से जोडऩे वाले इंद्रहार जोत के साथ लगती चारागाहों पर क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब भेड़पालक अपने पशुधन के साथ हैं।बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण यहां पडऩे वाला चाटा नाला उफान पर आ गया और भेड़पालकों के आर-पार होने के चलते यहां बनाया अस्थायी पुल बह गया। इसके बाद एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने ग्राम पंचायत क्वारसी की प्रधान सुरसा देवी को निर्देश जारी कर भेड़पालकों के लिए रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए। लिहाजा लंबा पैदल सफर तय करने के बाद पंचायत की ओर से भेजा एक दल मौके पर पहुंचा और अस्थायी पुल का निर्माण करवाया। प्रधान सुरसा देवी ने बताया कि नाले के बीचोंबीच एक ग्लेशियर भी इस दौरान टूट पड़ा दिखा है, जिससे नाले का बहाव रुकने की आशंका पैदा हो गई, लेकिन किस्मत ठीक रही कि पानी का बहाव नहीं रुका और नाले पर तरंगड़ी का निर्माण कर लिया गया। अब भेड़पालक अपने डेरे तक खाद्य सामग्री पहुंचा सकेंगे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3