कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि इस आपदा के चलते हिमाचल प्रदेश में जलशक्ति विभाग की 1067 योजनाएं डैमेज हुई हैं जिससे विभाग को 1439 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम को अब तक 10 करोड़ का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा बस रूट कुल्लू जिला में प्रभावित हुए हैं।यहां कुल 334 बस रूट में से अभी तक सिर्फ 17 रूट ही बहाल हो पाए हैं, जबकि वोल्वो के बस रूट भी प्रभावित पड़े हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू जिला मुख्यालय में नगर परिषद के 11 वार्ड की जनता को पानी की सप्लाई देने के लिए 20 करोड़ से बनाई गई योजना प्रभावित हुई है। ऐसे में शहर वासियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए सुमा रोपा से छह करोड़ रुपए की नई योजना को टैप करके शहर के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।बिजली बोर्ड को बरसात की वजह से अभी तक 1451 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। बिजली बोर्ड के करीब एक हजार ट्रांसफार्मर अभी भी पूरे प्रदेश में ठप हैं और इसकी वजह से कई क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो पाई। सबसे ज्यादा कुल्लू जिला में बंद हैं। यहां 529 ट्रांसफार्मर बहाल नहीं हो पाए हैं जबकि मंडी में 224 ट्रांसफार्मर बंद होने की वजह से कई गांव अंधेरे में डूबे हैं। चंबा में 131, सिरमौर में 121 और शिमला में 97 ट्रांसफार्मर बंद हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10