ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) गगरेट पुलिस ने दो अलग-अलग मामले मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।बुधवार रात्रि करीब आठ बजे गगरेट पुलिस की एक टीम होशियारपुर रोड पर गश्त पर थी तभी एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब कार को रोककर कागजात जांचने चाहे तो कार सवार युवक घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो एक ग्राम चिट्टा (हेरोइन) इनसे बरामद हुई। तीनों युवकों का नाम अंकुश है। इनमें से दो कांगड़ा के नगरोटा बंगवा से हैं। जबकि एक देहरा से है।उधर, वीरवार को गश्त के दौरान गगरेट पुलिस ने संघनई गांव के एक युवक से 33.73 ग्राम चरस बरामद की है। संघनई गांव का उत्तम सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था और पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस की खेप बरामद हुई।
वहीं, डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।