हमीरपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पुलिस लाइन हमीरपुर के सम्मेलन कक्ष में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जिला हमीरपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ जिला हमीरपुर में अपराध व कानून व्यवस्था, भवन निर्माण व जिला हमीरपुर में संचालित अन्य सभी कार्यों व योजनाओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा करने के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमीरपुर में अपराध पिछले साल के मुकाबले कम हुए हैं और सड़क दुर्घटनाओं में भी गिरावट आई है। प्रदेश में सीजर्स में 50 प्रतिशत, गिरफ्तारी में 32 प्रतिशत और 40 प्रतिशत मामले पकड़ने में वृद्धि हुई है। नशे से संबंधित 10 मामले प्रॉपर्टी के ईडी प्रवर्तन निदेशालय को भेजे गए हैं, जिनकी वैल्यू 13.31 करोड़ रुपए है। इससे पहले भी 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। नशे के खिलाफ चल रही है जंग
डीजीपी ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग चल रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पुलिस विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत हमीरपुर में नया एसपी कार्यालय बनाया जाएगा और जंगलबैरी बटालियन में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, जिसका प्रस्ताव हम सरकार को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में 4 इंटैलीजैंस ट्रैफिक सिस्टम लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने 5 और सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं, जो जल्द ही लगाए जाएंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा और बटालियन के कमांडैंट दिवाकर शर्मा को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11