चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चम्बा भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तड़ोली के पास पहाड़ी दरकने से आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। गनीमत यह रही कि पहाड़ी के मलबे की चपेट में कोई राहगीर या वाहन नहीं आया। रविवार सुबह करीब 9 बजे के करीब यह भूस्खलन हुआ। उस समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। एनएच बाधित होने के कारण सड़क पर मिंजर मेले के लिए आने वाले सैंकड़ों लोगों के वाहन फंस गए। मेले के लिए जिला व अन्य राज्यों से छोटे- बड़े वाहनों में सवार लोगों को मार्ग बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलने के बाद सुबह 9 बजे प्राधिकरण ने अपनी मशीनरी भेज दी। सड़क पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हुए थे। इन्हें हटाने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। सुबह जब साढ़े 9 बजे मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया। उसके बाद लोग चम्बा की तरफ रवाना हो पाए। एनएच अधिशासी अभियंता संजीव ने बताया कि भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था। इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10