काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बस अड्डा अब बसों की आवाजाही के लिए खुल गया है। इससे पहले दिल्ली की सडक़ों पर बाढ़ आने से जलमग्न होने से एचआरटीसी बसें यात्रियों को केवल सिंघु बॉर्डर तक ही छोड़ कर प्रस्थान कर रही थीं, लेकिन अब निगम की ऑर्डिनरी, डीलक्स, एसी(3&2), वोल्वो बसें स्टेट टर्मिनल कश्मीरी गेट दिल्ली बस अड्डा के लिए प्रस्थान कर रही हैं।हिमाचल प्रदेश की आम जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से ऑनलाइन, एडवांस, करंट बुकिंग शुरू कर दी गई है तथा जिन यात्रियों ने दिल्ली आना व जाना है, वे अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं और निगम के किसी भी बस अड्डे व बुकिंग ऑफिस से अपनी टिकट बुक करवा निगम की बसों में यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।इसके अतिरिक्त शिमला के तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि 16 मील के पास भारी बरसात के कारण जो पुल क्षतिग्रस्त हो गया गया था, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, अब पुल का कार्य पूरा हो गया है तथा सभी बसें अब आईएसबीटी शिमला के लिए प्रस्थान कर रही हैं।धर्मशाला से शिमला के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी गई है, जिसके लिए यात्री अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि निगम की ओर से बस सेवाएं शुरू कर दी हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10