कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सड़क को दोबारा बनाने से पहले एनएचएआई ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट को स्टडी करेगा। बाढ़ में जहां-जहां फोरलेन और डबललेन सड़क ध्वस्त हुई है वहां पर फिलहाल टैंपरेरी सड़क निर्माण के जरिए मनाली तक वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जाएगी। इसके बाद जब सड़क का सही तरीके से निर्माण शुरू होगा, उसमें ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट से इनपुट लेकर काम होगा। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं पर इस तर्ज पर कार्य होगा कि सड़क के साथ ब्यास का भी उन जगहों पर तटीकरण होगा जिससे सड़क बाढ़ की भेंट नहीं चढ़ेगी। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एनएचएआई के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर इस रिपोर्ट को स्टडी करने को कहा है। वहीं एनएचएआई के अधिकारी डीसी से भी मिले है और उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर कार्य के दौरान रिपोर्ट से इनपुट लेकर कार्य करने का भरोसा दिया है। मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल
अभी मनाली के लिए पतलीकूहल से वाम तट होकर गाड़ियां जा रही हैं। कुल्लू के पास छरडू में वाम तट मार्ग ब्यास में बह गया है। इसलिए पतलीकूहल से नग्गर होते हुए गाड़ियां जा रही हैं। दाईं तरफ डबललेन सड़क ग्रीन टैक्स बैरियर के पास करीब 500 मीटर से अधिक खत्म हो गई है। रविवार को मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल कर दी गई। क्लॉथ से मनाली तक सड़क को खोलने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10