कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सड़क को दोबारा बनाने से पहले एनएचएआई ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट को स्टडी करेगा। बाढ़ में जहां-जहां फोरलेन और डबललेन सड़क ध्वस्त हुई है वहां पर फिलहाल टैंपरेरी सड़क निर्माण के जरिए मनाली तक वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई जाएगी। इसके बाद जब सड़क का सही तरीके से निर्माण शुरू होगा, उसमें ब्यास चैनेलाइजेशन की रिपोर्ट से इनपुट लेकर काम होगा। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं पर इस तर्ज पर कार्य होगा कि सड़क के साथ ब्यास का भी उन जगहों पर तटीकरण होगा जिससे सड़क बाढ़ की भेंट नहीं चढ़ेगी। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एनएचएआई के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर इस रिपोर्ट को स्टडी करने को कहा है। वहीं एनएचएआई के अधिकारी डीसी से भी मिले है और उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर कार्य के दौरान रिपोर्ट से इनपुट लेकर कार्य करने का भरोसा दिया है। मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल
अभी मनाली के लिए पतलीकूहल से वाम तट होकर गाड़ियां जा रही हैं। कुल्लू के पास छरडू में वाम तट मार्ग ब्यास में बह गया है। इसलिए पतलीकूहल से नग्गर होते हुए गाड़ियां जा रही हैं। दाईं तरफ डबललेन सड़क ग्रीन टैक्स बैरियर के पास करीब 500 मीटर से अधिक खत्म हो गई है। रविवार को मनाली सड़क पतलीकूहल से क्लॉथ तक बहाल कर दी गई। क्लॉथ से मनाली तक सड़क को खोलने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
Breakng
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
- पांवटा वन विभाग ने अप्रैल में अवैध खनन पर 25 चालान कर वसूले चार लाख
- बनेठी विश्राम गृह में वन मित्रों का पांच दिवसीय परीक्षण शुरू : प्रेम कंवर
Saturday, May 3