कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र की शलीन पंचायत में बादल फटने से लोगों के घरों में बारिश का मलबा घुस गया। 4 घरों को काफी नुक्सान हुआ है वहीं सेब के बगीचे भी प्रभावित हुए हैं। लोग लगातार बादल फटने से डर के साये में जीने को मजबूर हैं। शलीन पंचायत के गांव क्लाथ, छियाल व सवाई में बादल फटने से सेब के बगीचों में भारी नुक्सान हुआ है और 4 घरों में मलबा घुस गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि यह घटना 22 जुलाई की है, जिसमें लोगों के घरों में बारिश का पानी और बगीचों में हुआ नुक्सान दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से सेब के लगभग 500 से अधिक पेड़ भी इससे क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंचायत प्रधान पलदन और उपप्रधान रतन चंद ने बताया कि गांव क्लाथ, छियाल और सवाई में भारी बारिश के चलते बादल फटने से बहुत नुक्सान हुआ है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5