मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तरह बाबा भूतनाथ मंदिर से चौहट्टा बाजार तक लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि सावन माह में बाबा भूतनाथ के मंदिर पट भक्तों को दर्शन के लिए सुबह चार बजे खोल दिए गए हैं और तब से लोग बाबा भूतनाथ के दर्शनों के लिए आ रहे हैं व विधिवत पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मंदिर में गार्ड को भी तैनात किया गया है ताकि लोग शांति से और कतार में खड़े होकर बाबा भूतनाथ के दर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि सावन माह में भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ाने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तो को मनवांछित फल देते हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह के हर सोमवार को बाबा भूतनाथ मंदिर में खीर के भंडारे का भी आयोजन किया जाता है और शिव भगवान को भोग लगाने के पश्चात भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।बैजनाथ। सावन माह के दूसरे सोमवार मेले में ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में मंदिर के द्वार सुबह साढ़े तीन बजे खुलने के साथ ही शिव भक्तों का आवागमन शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक हजारों शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10