सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सोलन ने अब मशरूम की एक ओर नई प्रजाति को उगाने में सफलता हासिल की है। आमतौर पर जंगलों में उगने वाले टर्की टेल मशरूम को अब लोग अपने घरों में भी उगा सकेंगे। तीन साल के गहन परीक्षण के बाद इस मशरूम को उगाने में वैज्ञानिकों को सफलता मिली है। खास बात यह है कि अनुसंधान में पाया गया है कि यह मशरूम औषधीय गुणों से भरपूर है। कैंसर के दौरान कीमोथैरेपी करवाने वाला मरीज अगर इसका सेवन करता है तो वह अन्य मरीजों से जल्दी रिकवर हो जाएगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि अभी तक यह मशरूम चीन और जापान में उगाई जा रही थी। मशरूम निदेशालय के वैज्ञानिक डॉ अनिल ने बताया कि टर्की टेल मशरूम को उगाने के लिए 20 से 22 डिग्री तक तापमान की जरूरत होती है। निदेशालय की ओर से इस मशरूम को उगाने के लिए किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। जल्द यह आम लोगों को बाजार में मिल सकेगी। अभी तक हुए अनुसंधान में इसके उगने के बेहतर परिणाम सामने आए हैं।चार तरह के कैंसर से लड़ने में सहायकट र्की टेल मशरूम पर हुए शोध से पता चला है कि यह मशरूम विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे स्तन, फेफड़े, प्रोस्टेट और कोलोरेक्टल कैंसर को रोकने में सहायक है। खासतौर पर कैंसर मरीज की जब कीमोथैरेपी होती है तो वह शरीर को प्रभावित करती है। टर्की टेल मशरूम में एंटीबैक्टीरियल के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी हैं। इसके सेवन से मरीज को कीमोथैरेपी के कारण होने वाली कमजोरी दूर होगी और वह काफी जल्दी रिकवर होगा। इसके अलावा इसमें प्रोबायोटिक्स हैं जो पाचन को भी मजबूत करेगा। एचआईवी एड्स के रोगी के लिए भी इसे बेहतर माना जा रहा है।टर्की टेल मशरूम को उगाने में निदेशालय ने सफलता हासिल की है। अभी यह मशरूम जंगलों में ही उग सकती थी। इसमें कई औषधीय गुण हैं, खासतौर पर जिन मरीजों की कैंसर में कीमोथैरेपी चल रही है, वह इसके सेवन से जल्दी रिकवर होंगे।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15