चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चम्बा जिला के उपमंडल भरमौर की चन्हौता पंचायत के मछेतर नाले में बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसके अन्य साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतक की पहचान विनय (65) पुत्र लेली राम निवासी गांव सलाबाग डाकघर कुनेड तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पेड़ की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे उसके साथी सड़क की तरफ ला रहे थे तथा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति वन निगम के तहत ठेकेदार के साथ लकड़ी चिराई का काम करता था। जलविद्युत परियोजना के काम में लगी कंपनी को भारी नुक्सान
बादल फटने के बाद इस नाले में आए बड़े-बड़े पेड़ों के कारण यहां चल रहे कुथेड़ जलविद्युत परियोजना का कार्य कर रही एंजलिक पीसीसी कंपनी की मशीनरी को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। इस घटना में कंपनी के 2 डंपर, 1 लोडर, 1 जेसीबी तथा अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया तथा कुछ नाले में बह गया। यह घटना सोमवार रात करीब लगभग 3 बजे हुई है। कंपनी के कर्मचारी अपनी रात की ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि रात लगभग 3 बजे नाले में जोर-जोर की आवाजेंं हुईं। जब उन्हें एहसास हुआ कि नाले में पानी आ रहा है तो वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3