कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में बारिश अभी भी अपना कहर बरपा रही है। कुल्लू के गड़सा घाटी में लगभग चार बजे के करीब पंचनाला में बादल फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। इसमें क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है।पांच मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। सुबह होते ही ग्रामीणों को जैसे ही पता चला तो अफरा तफरी मच गई। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नहीं चल रहे हैं जिस कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि भुंतर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है।
बादल फटने से बहे दो पुल कुछ वाहनों के बहने की भी सूचना है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। कुछ मवेशियों के बहने की सूचना है अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
घाटी के लिए रवाना हुई टीम उधर मामले को लेकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है। अभी तक प्रशासन को पांच मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, जबकि 15 मकानों को आंशिक नुकसान, दो पुल बहने की सूचना है। इसके अलावा घाटी में सड़क मार्ग कई गांव का कट गया है। प्रशासन की ओर से टीम को घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4