कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में बारिश अभी भी अपना कहर बरपा रही है। कुल्लू के गड़सा घाटी में लगभग चार बजे के करीब पंचनाला में बादल फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। इसमें क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है।पांच मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। सुबह होते ही ग्रामीणों को जैसे ही पता चला तो अफरा तफरी मच गई। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नहीं चल रहे हैं जिस कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि भुंतर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है।
बादल फटने से बहे दो पुल कुछ वाहनों के बहने की भी सूचना है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। कुछ मवेशियों के बहने की सूचना है अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
घाटी के लिए रवाना हुई टीम उधर मामले को लेकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है। अभी तक प्रशासन को पांच मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, जबकि 15 मकानों को आंशिक नुकसान, दो पुल बहने की सूचना है। इसके अलावा घाटी में सड़क मार्ग कई गांव का कट गया है। प्रशासन की ओर से टीम को घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10