कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू के गडसा में बादल फटने के बाद पांच परिवार बेघर हो गए। अपना मकान होते हुए भी अब टेंट में रहने को मजबूर है। पाई-पाई जोड़ कर मेहनत मजदूरी कर मकान बनाया था। मंगलवार को आई बाढ़ ने एक झटके में हमें बेघर कर दिया।बहुगुणा निवासी लियाकत अली ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे एक जोरदार धमाके की आवाज आई। पहाड़ी में कहीं पर बादल फटा है। इस कारण पानी का बहाव तेज हो गया है।नदी ने विकारल रूप किया धारण लोगों की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी के माहौल में लोगों ने अपने साथ आस-पड़ोस के परिवार वालों को भी रात के समय जगा दिया और मकान में सामान निकालने की कोशिश की। लेकिन, तब तक नदी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। जैसे ही हम लोग घर से बाहर निकले तो देखते ही देखते मकान बाढ़ की चपेट में आ गए।खुले आसमान के नीचे टैंट लगाकर रह रहे पांच परिवार के लोगप्रभावित व्यक्ति ने बताया कि मेरे मकान के साथ चार और मकान थे वह भी बाढ़ की चपेट में आ गए। इस दौरान हम लोग मकान से कुछ भी समान नहीं बचा पाए। पहने हुए कपड़े के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। रोते हुए उन्होंने ने बताया कि प्रशासन की ओर से सहायता तो मिली, लेकिन पांव में पहनने के लिए चप्पल भी किसी और से मांगी हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10