कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू के गडसा में बादल फटने के बाद पांच परिवार बेघर हो गए। अपना मकान होते हुए भी अब टेंट में रहने को मजबूर है। पाई-पाई जोड़ कर मेहनत मजदूरी कर मकान बनाया था। मंगलवार को आई बाढ़ ने एक झटके में हमें बेघर कर दिया।बहुगुणा निवासी लियाकत अली ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे एक जोरदार धमाके की आवाज आई। पहाड़ी में कहीं पर बादल फटा है। इस कारण पानी का बहाव तेज हो गया है।नदी ने विकारल रूप किया धारण लोगों की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी के माहौल में लोगों ने अपने साथ आस-पड़ोस के परिवार वालों को भी रात के समय जगा दिया और मकान में सामान निकालने की कोशिश की। लेकिन, तब तक नदी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। जैसे ही हम लोग घर से बाहर निकले तो देखते ही देखते मकान बाढ़ की चपेट में आ गए।खुले आसमान के नीचे टैंट लगाकर रह रहे पांच परिवार के लोगप्रभावित व्यक्ति ने बताया कि मेरे मकान के साथ चार और मकान थे वह भी बाढ़ की चपेट में आ गए। इस दौरान हम लोग मकान से कुछ भी समान नहीं बचा पाए। पहने हुए कपड़े के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। रोते हुए उन्होंने ने बताया कि प्रशासन की ओर से सहायता तो मिली, लेकिन पांव में पहनने के लिए चप्पल भी किसी और से मांगी हैं।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3