काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पुलिस जिला नूरपूर ने नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत गत रात भदरोया में नाके के दौरान एक कैंटर से भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को पकड़ा है। डमटाल थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि भदरोया टोल टैक्स बैरियर के पास नाका लगाया गया था। रात साढ़े 11 बजे के करीब पठानकोट की तरफ से एक मल्टी एक्सल सीमैंट कैरियर टैंकर (आरजे 52जीए-1710) आया, जिसे जांच के लिए रोका गया।इस दौरान टैंकर चालक मौके से फरार हो गया जबकि टैंकर सहायक को काबू कर लिया गया। जब टैंकर की जांच की गई तो उसमें से 1000 से भी अधिक अलग-अलग ब्रांड की शराब की पेटियां पाई गईं, जिन्हें अवैध तरीके से हिमाचल या अन्य राज्यों में बेचा जाना था। पुलिस ने शराब से भरे टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5