मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज) चंडीगढ़-मनाली फोरलेन की एक लेन बंद होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां हराबाग में ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया, जबकि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर से दल मौका पर रवाना हो गया है।जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के हराबाग में सुंदरनगर की ओर आ रही कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर का दल मौका के लिए रवाना हो गया है। उधर, हराबाग में फोरलेन की एक लेन पर इन दिनों टायरिंग के लिए क्षतिग्रस्त सडक़ को उखाड़ा गया है, जिसका कार्य बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है, जिसके कारण दोनों तरफ की ट्रैफिक एक ही लेन पर डायवर्ट की गई है। जहां वाहनों की गति अधिक होने के कारण रोजाना हादसे सामने आ रहे हंै। एनएचएआई ने लोगों को चेताने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए हंै, जिसके कारण बाहर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
Breakng
- पांवटा साहिब में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
- वनों को आग से बचाने में जन सहभागिता अयन्त आवश्यक है
- आपदा की स्थिति में तैयारी और तत्परता से कम होगी जानमाल की हानि- उपायुक्त
- नाहन के विक्रमबाग गांव मण्डेरवा में पुल निर्माण कार्य ठप : डा बिंदल
- रेणुका बांध परियोजना में तीन सुरंगों के डिजाइन को सीडब्ल्यूसी की मंजूरी
- छ: अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस
Saturday, April 5