कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह भुंतर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां सीएम सुखविंदर सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां लोगों की समस्याएं सुनने के बाद नितिन गडकरी सीधे बजौरा गए। खास बात यह रही कि नितिन गडकरी की गाड़ी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह एक ही गाड़ी में सवार हुए। उनके काफिले में लगभग 100 से ज्यादा गाडिय़ां रहीं, जिनमे विभागीय अधिकारी और भाजपा व कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। बजौरा के बाद नितिन गडकरी वामतट होते हुए रामशिला पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद वह सीधे गैमन पुल से होते हुए नेशनल हाई-वे मनाली के लिए निकल गए।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7