चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पीजीआई ने इस बीमारी से निपटने के लिए अहम कदम उठाते हुए एक रेड आई कॉर्नर खोला है। इसमें सिर्फ आई फ्लू के मरीजों को ही देखा जा रहा है।
कि पीजीआई में रोजाना आई फ्लू के करीब 80 मरीज पहुंच रहे हैं। पीजीआई के शोध के मुताबिक आई फ्लू एक संक्रमण है जो एक से दूसरे में फैल रहा है। यही कारण है कि इनके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण से निपटने के लिए पीजीआई से यह रेड कॉर्नर पीजीआई में घुसते ही ग्राउंड फ्लोर बनाया है। जिससे कि आने वाले दूसरे मरीजों को आई फ्लू के मरीजों से दूर रखा जा सके। क्योंकि आंख की बीमारी से ग्रसित किसी दूसरे मरीज को अगर आई फ्लू संक्रमण होता है तो वह और ज्यादा घातक हो सकता है।
विभाग के प्रोफेसर एसएस पांडव ने बातचीत में बताया कि पीजीआई में हर रोज आंखों के संक्रमण के करीब 80 मरीज आ रहे हैं। ऐसे में दूसरे मरीजों को बचाने के लिए रेड कॉर्नर खोला गया है ताकि संक्रमित मरीज बाहर से ही दिखा कर वापस चले जाएं।
Breakng
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
Friday, May 9