कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) , :सबसे कठिनतम धार्मिक यात्रा में शुमार 18570 फीट की उंचाई पर श्रीखंड यात्रा में अब भी श्रदालु चोरी छिपे यात्रा कर रहे हैं। खराब मौसम में भी श्रीखंड जाने का सिलसिला जारी है। इसी के चलते रविवार को राजस्थान के श्रदालु की नौन सरोवर के पास हिमपात में पांव फिसलने से उसकी मौत हो गई है। शव की पहचान 19 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी गली नंबर नौ 3ई छोटी एसएसबी रोड़ श्री गंगा नगर राजस्थान के रूप में हुई है।इस बार श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए प्रशासनिक तौर पर सात से 20 जुलाई तक यात्रा रखी गई थी। सात जुलाई को यात्रा शुरू हुई और आठ जुलाई को मुलसाधार वर्षा शुरू हो गई। नौ जुलाई को प्रशासन की ओर से दो दिनों के लिए यात्रा को स्थगित किया गया। इसके बाद भी बारिश कम नहीं हुई। जिसके बाद इस वर्ष की यात्रा को प्रशासन की ओर से 10 जुलाई को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद भी श्रदालु श्रीखंड यात्रा को जा रहे हैं।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7