ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जिला ऊना से चलने वाली ट्रेनों में सोमवार को दौलतपुर चौक से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत व हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेनें रद्द हुई हैं। यह ट्रेनें ऊना की बजाय चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलीं। इसके अलावा दौलतपुर चौक से अम्बाला के बीच चलने वाली डीजल मोबाइल यूनिट भी रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला ऊना से 8 ट्रेनें चलती हैं।रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऊना जिला से 1 अगस्त से यह सभी ट्रेनें रैगुलर चलेंगी। पिछले कई दिनों से रद्द की गई ऊना से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस मंगलवार से नियमित तौर पर चलना आरंभ हो जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चल रही थी। इस ट्रेन के ऊना से चलने पर ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा वंदे भारत, हिमाचल एक्सप्रैस व पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी। स्टेशन अधीक्षक उत्तर रेलवे रोदास सिंह ने कहा कि 1 अगस्त से सभी ट्रेनें रैगुलर चलेंगी। उन्होंने कहा कि अब रेल के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10