सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल के सोलन में दर्दनाक हादसा हुआ। सोलन शहर के टैंक रोड पर सरकारी आवास में रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला किया गया। कोरियर देने के लिए आए व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। जब युवक ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गया। इस घटना में घर में रहने वाले युवक को चोटे लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।कोरियर देने के बहाने घर में घुसा बदमाश 17 वर्षीय युवक उदय टेंक रोड़ पर डीसी ऑफिस कॉलोनी में घर पर अकेला था। उदय यहां पर अपनी माता के साथ रहता है। वीरवार को दिन के समय जब वह घर पर अकेला था तो एक व्यक्ति कोरियर देने के बहाने से उसके घर में घुस आया। जिसके बाद उसने पानी मांगा। इस बीच हमलावर ने घर में प्रवेश कर लिया और युवक से चाकू दिखाकर घर में पड़ा नगदी आदि मंगवाया।
मौके से फरार हुआ बदमाश युवक के विरोध करने पर उसने उस पर चाकू से हमला किया। इस बीच शोर सुनकर जब पड़ोसी इकट्ठे हुए तो घबराकर हमलावर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद लोग उदय को अस्पताल ले आये। पुलिस अधीक्षक का गौरव सिंह ने बताया कि हमलावर व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच किस वजह से झगड़ा हुआ इस बात की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15