चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की सराहना की जिसमें उसने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा को निलंबित कर दिया।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिठाइयां और लड्डू बांटे और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नारे लगाए। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए शीर्ष अदालत को उसके ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद दिया।
लक्की ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दूरगामी असर होगा क्योंकि यह छल पर सत्य की जीत है.राहुल गांधी गरीबों और वंचितों के हित के लिए लड़ रहे हैं और उनकी आवाज को दबाने की साजिश रची गई। लक्की ने कहा कि राहुल गांधी मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तत्काल बहाल करने की मांग की ताकि वह संसद में सच्चाई की आवाज उठाते रहें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल भी इस जश्न में शामिल हुए और उन्होंने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई और उन्होंने इसे भारत के लोगों की जीत बताया।
Breakng
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
Friday, May 9