मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी कोटली धर्मपुर जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में बरती जा रही कोताही को लेकर अधिकारियों और कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधन को फटकार लगाई है। गडकरी ने मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए डंगे लगाने के निर्देश दिए हैं।40 किलोमीटर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चला धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, जगदीश चंद व मीना कुमारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर दिल्ली गए थे। अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में संसद भवन में नितिन गडकरी से मिलकर हिमाचल की सड़कों का मुद्दा रखा। ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्या वंदना गुलेरिया ने गडकरी को बताया कि हमीरपुर से धर्मपुर तक करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चला हुआ है।
डबललेन बनाया जा रहा मार्ग को डबललेन बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए कटिंग की गई है। उससे यह मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया है। भूस्खलन की वजह से कई लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। शिकायत के बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर सड़क की दयनीय हालत से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। पिछले आठ माह से क्षेत्र की जनता परेशान है। वंदना गुलेरिया ने सड़क की हालत सुधारने के लिए विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश जारी करने का आग्रह किया। नितिन गडकरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों व ठेकेदार को काल कर कड़ी फटकार लगाई। वंदना गुलेरिया ने कहा कि इसके बाद भी अगर सड़क की हालत नहीं सुधरी तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे।
Breakng
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
- पांवटा वन विभाग ने अप्रैल में अवैध खनन पर 25 चालान कर वसूले चार लाख
- बनेठी विश्राम गृह में वन मित्रों का पांच दिवसीय परीक्षण शुरू : प्रेम कंवर
- सिरमौर पुलिस ने अप्रैल माह में विशेष अभियान पर 162 चालान व 25 किए गिरफ्तार
- एकता शर्मा बनी डाइट प्रवक्ता संघ की अध्यक्षा
- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट
Saturday, May 3