कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बिजली महादेव कमेटी मथान का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गंज से मिला और कहा कि बिजली महादेव में रोप वे का निर्माण किसी में सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। इस संदर्भ में देव वाणी भी की जा चुकी है और प्रशासन से भी आग्रह किया है कि बिजली महादेव की भविष्यवाणी को नजरअंदाज न करें।
अन्यथा भयंकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इस तरह की भविष्यवाणी महादेव ने की है। कमेटी के सदस्य शिवनाथ कहना है कि उनकी 70 साल से अधिक की उम्र हो चुकी है, लेकिन देववाणी को नजरअंदाज करके जो काम किया जा रहे हैं। उसके चलते बिजली महादेव में दरार नजर आने लगी हैं। कारदार विनेद्र सिंह जमवाल का कहना है कि जब से बिजली महादेव में छेड़छाड़ की जा रही है। उसका प्रकोप देखने को मिल रहा है।