चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सेक्टर-54 में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर फर्नीचर का कुछ सामान रखा हुआ था और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बार-बार चेतावनी के बावजूद ऐसी गतिविधियां बंद नहीं की गईं। कुछ डीलर सीएचबी भूमि पर फर्नीचर का निर्माण/पॉलिशिंग कर रहे थे। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर मिले सभी फर्नीचर को हटाकर तीन ट्रक में भरकर ले जाया गया। फर्नीचर बाजार के कुछ डीलर अपने ट्रकों की पार्किंग के लिए बार-बार चेतावनी के बावजूद फर्नीचर वस्तुओं के परिवहन के लिए सीएचबी भूमि का उपयोग कर रहे हैं। अगली बेदखली मुहिम के दौरान चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर पाए गए फर्नीचर के सामान के साथ ऐसे वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर किसी को भी अतिक्रमण करने या कोई वस्तु रखने का प्रयास नहीं करना चाहिए। सभी संबंधितों को फिर से चेतावनी दी जाती है कि सीएचबी भूमि पर दिन के दौरान भी अस्थायी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Breakng
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष 21 व 22 जून को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
- विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने में करें सहयोग- मुकेश कुमार
- एचआरटीसी बसों के सिरमौर में 16 रुट बंद कर जनता के साथ घोर अन्याय किया : मेलाराम शर्मा
Friday, June 20