सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) विश्व का पहला नागलोक मंदिर बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही श्रद्धालु इसमें पूजा-अचर्ना कर सकेंगे। यह भव्य मंदिर कंडाघाट के समीप रामलोक में बन कर तैयार हो चुका है। अभी तक नागलोक मंदिर का निर्माण विश्व में पहले नहीं कहीं हुआ है। कई साल पहले केरल में नागलोक को स्थापित करने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन सोलन के कंडाघाट के समीप अब इस नागलोक का निर्माण किया जा चुका है जिसमें 16 अगस्त से 25 अगस्त तक सर्प महायज्ञ हवन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी रामलोक मंदिर के संस्थापक बाबा अमरदेव ने मीडिया को दी।वहीं इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे शिमला और सोलन की सीमा पर बने इस मंदिर की चौखट पर नतमस्तक होंगे। बाबा अमरदेव ने बताया कि 25 अगस्त को रामलोक मंदिर परिसर में बनाए गए नागलोक मंदिर की स्थापना होगी और इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। बाबा अमरदेव ने बताया कि पहला निमंत्रण गांधी परिवार को दिया गया है औऱ सोनिया गांधी ने मंदिर में हाजिरी भरने को हामी भरी है।विश्व का पहला नागलोक
बाबा अमरदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विश्व का पहले नागलोक है। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में जनमेजय ने जिस यज्ञ का आयोजन किया था वह यज्ञ पहली बार कलयुग में नाग लोक मंदिर में किया जा रहा है। यहां आठ कुल और 26 जातियों के नाग सहित नागकुल की महारानी की स्थापना शेषनाग के साथ की जाएगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9