कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चीन सीमा तक जाने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण समदो काजा ग्राम्फू डबललेन सड़क 1400 करोड़ से डबल लेन बनेगा जा रही है। 205 किमी लंबी इस सड़क के कार्य को बीआरओ तीन चरणों में पूरा करेगा। 2026 में सड़क को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। तीन साल के भीतर सड़क बनकर तैयार होगी।पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा सड़क के डबल लेन बनने से सेना सहित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब सेना के जवान किन्नौर के बजाय सीधे मनाली से कुंजुम होकर समदो जा सकेंगे। सड़क को चौड़ा करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। चीन से सटे समदो बार्डर को जोड़ने वाली यह सड़क वर्तमान में खस्ताहाल है। लगभग 205 किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह कच्ची है, जिस वजह से ग्राम्फू से काजा तक करीब 120 किलोमीटर का सफर तय करने में ही आठ-नौ घंटे लग जाते हैं।
डबललेन मार्ग बनाने की प्रक्रिया शुरू इस सड़क के डबललेन होने के बाद तीन से चार घंटे में काजा पहुंचा जा सकेगा। यह सड़क मार्ग पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के पास था । इसकी महत्तता को देखते हर इसे बीआरओ को दे दिया था। 2020 में इसे बीआरओ से पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दिया। 2021 में फिर से इसे बीआरओ के हवाले कर दिया। 2021 में बीआरओ ने इस मार्ग को डबललेन मार्ग बनाने की प्रक्रिया शुरु की।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9