किन्नौर ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उपायुक्त सभागार में जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग युवाओं व युवतियों के हुनर को निखारने के लिए जगह-जगह कौशल विकास कैम्प लगाएं जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें पूर्ण करने के लिए कार्य में तेजी लाएं और जिन अधूरे कार्यों के लिए फंड की जरूरत है उसके लिए मांग करें।
एनआरएलएम के कार्यों में 05 प्रतिशत की वृद्धि करें। पूर्ण हो चुक कार्य व अधूरे कार्यों की अलग से सूचि तैयार करें। सांसद आदर्श ग्राम योजना की पूर्ति के लिए निर्धारित ग्राम पंचायतों के समग्र विकास में मददगार प्रक्रियाओं में तेजी लाएं जैसे उनके लिए उन्न्त बुनियादी सुविधाएं, बेहतर आजीविका के अवसर, असमानता में कमी इत्यादि को जमीनी स्तर पर लागू करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना में जिला किन्नौर में 300 परिवारों को घर बनाए जाने थे उनमें से 299 को स्वीकृत व 284 परिवारों को इसके तहत राशि प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवासीय योजना में 143 घर बनाए जाने हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुमरा और चारंग में बनने वाले 500 किलोवाॅट के सोलर प्लांट के कार्य में तेजी लायी जाए।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर जिला के सभी खण्डों के अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1