ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कौशल रथ निगम की विभिन्न योजनाओं बारे करेगा जागरूक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से युवाओं के कौशल विकास हेतू चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निगम द्वारा कौशल रथ लॉन्च किया गया है। कौशल रथ प्रदेश भर में विभिन्न शिक्षण स्थानों पर युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की योजनाओं की जानकारी दे रहा है ताकि अधिक से अधिक युवा एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सके।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश् कौशल विकास निगम के कौशल रथ को उपायुक्त कार्यालय परिसर से उपायुक्त राघव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि कौशल रथ ऊना जिला के सभी विकास खंडों में जाकर लोगों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करेगा।
इस दौरान पर कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी व शिवानी कौशल ने कौशल रथ के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त वरिन्द्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10