नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की छात्राओं ने अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की छात्राओं द्वारा ऊंची कूद प्रतियोगिता, शॉटपुट प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई गई है। विद्यालय के मुख्याध्यापक प्यारे लाल पुंडीर ने बताया कि यह खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा राजकीय उच्च विद्यालय कैंट नाहन में आयोजित की गई थी। जहां राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 की नौवीं कक्षा की छात्राअमृता ने शॉटपुट प्रतियोगिता में, आठवीं कक्षा की छात्रा नितिका ने 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में और आठवीं की छात्रा शिवानी ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।बता दें कि इन तीनों छात्राओं ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई है। मुख्याध्यापक प्यारे लाल पुंडीर ने बताया कि इन तीन छात्राओं के आलावा एक अन्य छात्रा वंशिका ने भी 600 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में छात्राओं की सफलता पर ख़ुशी का माहौल था। मुख्याध्यापक और शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई।
Breakng
- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड व यातायात पर 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला
- पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के मैदान में 5 मई को होंगे ट्रायल
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
Monday, May 5