मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) विधायक धर्मपुर के त्वरित संज्ञान के बाद मुख्यमंत्री ने दिए थे आदेश मण्डी ज़िला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायतें सोलर लाईट्स से रोशन हो गई हैं। बता दें गत दिनों भारी बरसात से बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों ब्रांग, रखोह, भरौरी, धर्मपुर, कमलाह, जोढन, तनियार ग्राँम पंचायतों व बनेरडी पंचायत के मलौन में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो जाने के कारण अंधेरा छा गया था जिससे गाँव वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा उपायुक्त मण्डी अरिंदम चौधरी के माध्यम से परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा को दिए गए आदेशों पर 24 घंटों के भीतर कार्यवाही सुनिश्वित कर 20 सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापित कर दी गई।
बनेरडी के गाँव मलौन में भूस्खलन की चपेट में आए भू-भाग से होकर स्थानीय लोगों के सहयोग से हिमउर्जा द्वारा सोलर लाईट्स, पोल व अन्य सामान गाँव तक पहुचाता तथा निर्धारित समय में सोलर लाईट्स स्थापित किए।
इस सुविधा की प्राप्ति से प्रभावितों को बहुत राहत मिली है। प्रभावित ग्राम वासियों द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर ठाकुर, उपायुक्त मण्डी अरिंदम चौधरी, निदेशक हिमऊर्जा श्री नरेन्द्र चौहान, परियोजना अधिकारी – हिमऊर्जा मण्डी रमेश ठाकुर का आभार प्रकट किया।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10